SPECIAL BSTC kya hoti h स्पेशल bstc क्या होती है, कोर्स की सम्पूर्ण डिटेल्स हिंदी में

 SPECIAL BSTC क्या होती है, कोर्स की सम्पूर्ण डिटेल्स हिंदी में

स्पेशल bstc में आवेदन करने  के लिए क्लिक करे 

स्पेशल बीएसटीसी 2021 addmission के व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करें 

Special BSTC क्या होती है कोर्स की डिटेल्स हिंदी में: नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में आपका स्वागत हैं. आपने कई बार स्पेशल बीएसटीसी का नाम सुना होगा. आज के आर्टिकल में हम जानेगे कि स्पेशल बीएसटीसी क्या हैं यह कौन कर सकता हैं. इसके फायदे क्या हैं स्पेशल बीएसटीसी कहाँ से करे कैसे करे कॉलेज लिस्ट फीस कोर्स अवधि की सम्पूर्ण डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं. लेख के अंत तक आपकों सभी सवालों के जवाब मिल जाएगे.

स्पेशल बीएसटीसी 2021 addmission के व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करें 

स्पेशल बीएसटीसी क्या होती हैं.

स्पेशल बीएसटीसी विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों (CWSN) चाइल्ड विथ स्पेशल नीड को पढ़ाने का कोर्स होता हैं. सम्पूर्ण भारत में Special BSTC के लिए 19 हजार सीट हैं, यानी प्रत्येक वर्ष 19 हजार स्टूडेंट्स इस कोर्स को कर सकते हैं. देशभर में कुल 717 स्पेशल BSTC कॉलेज हैं. राजस्थान में इन कॉलेज की कुल संख्या 53 हैं.

Special BSTC 2020

COVID-19 के चलते भारतीय पुनर्वास परिषद् ने वर्ष 2021 के लिए Special BSTC प्री परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया था. परीक्षा के स्थान पर परिषद् ने आवेदन करने वाले अभियर्थियों के कक्षा 12 में प्राप्त अंकों को मेरिट का आधार बनाया. आवेदन फॉर्म 14 सितम्बर से 30 सितम्बर तक भरे गये थे, इसकी मेरिट लिस्ट 5 अक्टूबर को जारी की गई. शैड्यूल के मुताबिक पहले चरण की काउंसलिंग 6 से 13 अक्टूबर दूसरा राउंड 14 से 18 अक्टूबर तक चला. नवीनतम सूचना के अनुसार Special BSTC 2020 की रेगुलर कक्षाएं 26 अक्टूबर से आरम्भ हो जाएगी.

स्पेशल बीएसटीसी 2021 addmission के व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करें 

Special BSTC ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई. Special BSTC 2020 की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास रखी गई, जिसमें कक्षा 12 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य माने गये. आरक्षित वर्गों को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी गई.

स्पेशल बीएसटीसी कितने प्रकार की होती हैं.

  • HI– Hearing Impaired सुनने में अक्षम
  • VI– Visually Impaired दृष्टीबाधित
  • PI– Physically Impaired शारीरिक अक्षम
  • MI– Mobility Impaired चलने फिरने में अक्षम
  • MD– Mental Disorder मानसिक मंद

इस तरह आप Special B s t c में कुल 18 कोर्स में से इच्छित कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गये उक्त प्रकार के कोर्स प्रकार को आप यहाँ देख सकते हैं.

स्पेशल बीएसटीसी के फायदे क्या हैं.

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढाने के लिए सरकार द्वारा विशेष यानी स्पेशल एजुकेशन वाले अध्यापकों की नियुक्ति की जाती हैं. स्पेशल एजुकेशन के साथ साथ ये अध्यापक, सामान्य अध्यापकों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

स्पेशल बीएसटीसी कौन करवाता हैं.

RCI (Rehabilitation Council Of India) Approved Colleges पूरे भारत में स्पेशल एजुकेशन के लिए कोर्सेज करवाता हैं.

स्पेशल बीएसटीसी 2021 addmission के व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करें 

स्पेशल BSTC में आवेदन करने  के लिए क्लिक करे

क्या हैं selection process

दोस्तों स्पेशल एजुकेशन में प्रवेश हेतु AIOAT Exam Conduct करवाता हैं. जिसकी मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता हैं.

Special BSTC / विशेष BSTC 2020 Form filling Date, Process, Fees and Institute List

दोस्तों जैसा कि पूर्व में बताया गया है, स्पेशल BSTC कोर्स के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद यानी Rehabilitation Council of India (रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया) के द्वारा प्रवेश पूर्व परीक्षा ली जाती हैं. इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते इसका Proces भी विलम्बित हैं. इस वर्ष RCI द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजन करवाने की बजाय आवेदन करने वाले सभी छात्रों को कक्षा 12 में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की हैं.

स्पेशल बीएसटीसी 2021 addmission के व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करें 

RCI द्वारा मान्यता प्राप्त देश के सभी 700 कॉलेज और ट्रेनिंग सेंटर की लिस्ट हम पीडीऍफ़ के रूप में दे रहे हैं. आप अपने शहर और राज्य में स्थित कॉलेज को देख सकते हैं. पीडीऍफ़ के लिए यहाँ क्लिक करें.  हमने Special Bstc कोर्स की फीस और खर्च के बारे में काफी जांच पड़ताल की हैं. अलग अलग राज्यों के कॉलेज से काफी अंतर देखा गया हैं. सभी में लगभग एक वर्षीय फीस 35 हजार रूपये हैं. अन्य गतिविधियों तथा रहने खाने का खर्च इसके अतिरिक्त होगा. इस हिसाब से आप सामान्य और स्पेशल BSTC में खर्च समान मान सकते हैं. दोनों में भी छात्रवृत्ति के प्रावधान हैं.

स्पेशल BSTC में आवेदन करने  के लिए क्लिक करे

भारतीय पुनर्वास परिषद के बारे में– RCI (रीहैबिलिटेशन काउन्सिल ऑफ इंडिया) की स्थापना 1986 में की गई RCI एक्ट  1992 में देशभर में लागू किया गया, इसके तहत 22 जून 1993 को पुनर्वास परिषद्ए को एक सांविधिक निकाय के रूप में मान्यता मिली. इसका मुख्य कार्य देशभर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों जो सामान्य बच्चों के साथ अध्ययन नहीं कर पाते, वंचित और विशेष शिक्षा की आवश्यकता वाले लक्षित समुदाय के लिए विशेष शिक्षकों को प्रशिक्षित करना हैं. परिषद द्वारा विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए शिक्षा, पुनर्वास, पाठ्यक्रम आदि की व्यवस्था करता हैं. इआन कार्डोजो वर्तमान में RCI अध्यक्ष हैं.

स्पेशल बीएसटीसी 2021 addmission के व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करें 

बी एस टी सी क्या है? – बीएसटीसी कैसे करें? – BSTC Course के द्वारा सरकारी अध्यापक की नौकरी कैसे पाएं?

उम्मीद करते हैं आपकों स्पेशल BSTC के बारें में दी गई सम्पूर्ण जानकारी पसंद आई होगी, इस सम्बन्ध में आपके जेहन में आने वाले सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गये होंगे. अब हम ऐसे ही एक कोर्स जो इससे मिलता जुलता हैं तथा राजस्थान में यह कक्षा 12 के बाद युवाओं द्वारा सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला डिग्री कोर्स भी हैं. राज्य के जो छात्र छात्राएं भविष्य में तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल 1 (कक्षा 1 से 5) तक के अध्यापक बनने का सपना साकार करना चाहते हैं. वे कक्षा 12 के परिणाम आने के समय ही राज्य में आयोजित प्री BSTC परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. तथा इस दो वर्षीय डिप्लोमा को पूर्ण कर शिक्षक बनने की न्यूनतम अहर्ता अर्जित कर लेते हैं.

BSTC का फुल फॉर्म अर्थात मीनिंग होता हैं, बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट कोर्स हैं. राजस्थान में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बनने के लिए यह कोर्स परिहार्य हैं. कक्षा 12 के बाद BSTC की प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं. तथा उस आधार पर प्रशिक्षनार्थियों को कॉलेज आवंटित किये जाते हैं. आवंटित कॉलेज दो प्रकार के होते हैं, पहले सरकारी जिन्हें डाईट कहा जाता हैं तथा दूसरे निजी कॉलेज.

स्पेशल बीएसटीसी 2021 addmission के व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करें 

बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें? (Rajasthan Pre BSTC / Pre BSTC ki Tyari Kaise Kare)

यहाँ हम बात करेंगे BSTC की प्रवेश परीक्षा की जिन्हें इस कोर्स को करने की शुरुआत मानी जाती हैं. आपकों इस परीक्षा में मेरिट में न्यूनतम अंक प्राप्त करने होते हैं. प्रवेश परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं, कि 600 अंकों के होते हैं. मानसिक योग्यता, राजस्थान सामान्य ज्ञान, शिक्षण अभिरुचि और अभिक्षमता, भाषिक कौशल व योग्यता के इन चार भागों से 150 – 150 प्रश्न पूछे जाते हैं.

स्पेशल बीएसटीसी 2021 addmission के व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करें 

परीक्षा परिणाम के बाद ही ओबीसी, जनरल, SC/ST सभी आरक्षित वर्गों की कट ऑफ़ जारी की जाती हैं. मान कर चलिए इस वर्ष की ओबीसी की कट ऑफ 306 हैं तो आपकों कम से कम इतने अंक प्राप्त करने ही होंगी. परिणामों के साथ ही काउंसलिंग के आवेदन शुरू हो जाते हैं. यदि आप मेरिट में आते है तो आपके मार्क्स के हिसाब से राज्य के किसी कॉलेज में एडमिशन की योग्यता प्राप्त कर लेते हैं.

स्पेशल BSTC में आवेदन करने  के लिए क्लिक करे

हम पूर्व में बता चुके हैं इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष हैं. यदि इसकी फीस और खर्च की बात करें तो आप न्यूनतम 35 से 40 हजार रूपये वार्षिक खर्च मान सकते हैं. रहना खाने पीने का खर्च इसके अतिरिक्त होगा. दो वर्षों में आप एक लाख रूपये तक के खर्च में BSTC पूरी कर सकते हैं. इसमें स्कालरशिप या छात्रवृत्ति के भी प्रावधान हैं. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले एवं विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के बच्चों को फीस की अधिकतर राशि पुनः मिल जाती हैं. राज्य में सामान्य और संस्कृत बीएसटीसी दो तरह के कोर्स चलते हैं.

सरकारी अध्यापक की नौकरी कैसे पाएं?

किसी भी राज्य में आपकों शिक्षक बनने के लिए BSTC या बीएड करनी होती हैं. ये दोनों दो वर्षीय कोर्सेज हैं. इन्हें कम्प्लीट करके या एम्यरिंग में भी आप सरकार की ओर से जारी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान में BSTC कर चुके अभ्यर्थी केवल REET लेवल 1 की परीक्षा दे सकते हैं, जबकि बीएड स्टूडेंट्स रीट लेवल 2 (थर्ड ग्रेड), सैंकंड ग्रेड आदि सभी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने के योग्य हो जाते हैं. आप सिलेक्शन प्रोसेस के अनुसार स्वयं को क्वालीफाई कर सरकारी शिक्षक बन सकते हैं.

स्पेशल बीएसटीसी 2021 addmission के व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करें 

उम्मीद करता हूँ दोस्तों Special BSTC क्या होती है, कोर्स की सम्पूर्ण डिटेल्स हिंदी में का यह आर्टिकल आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों BSTC के सम्बन्ध में और कोई डिटेल्स चाहिए तो कमेंट कर पूछे, हम आपकों जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे. यह लेख आपकों पसंद आया हो तो इसे अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Share करो